आपके विद्यालय में किसी प्रसिद्ध गायिका की गीत प्रस्तुति का आयोजन है-

() इस संबंध पर सूचना पट्ट के लिए एक नोटिस तैयार कीजिए।


() गायिका उसके संगतकारों का परिचय देने के लिए आलेख (स्क्रिप्ट) तैयार कीजिए।

() सूचना


महर्षि दयानंद सर्वोदय विद्यालय


रोहिणी, दिल्ली।


28-12-2019


विद्यालय के सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि विद्यालय के सभागार में नव-वर्ष 2019 के आगमन पर दिनांक 1-1-2019, दिन मंगलवार को संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दोपहर दो बजे से सायं छह बजे तक चलेगा। इस कार्यक्रम में अपने विद्यालय की संगीत शिक्षिका श्रीमती स्नेहप्रभा की संगीत प्रशिक्षिका श्रीमती पौडवाल पधार रही हैं। सभी छात्र-छात्रएँ अपने माता-पिता के साथ आमंत्रित हैं। सभी अभिभावाकों की उपस्थिति प्रार्थनीय है। कार्यक्रम निश्चित समय पर शुरू होगा। समय से पूर्व उपस्थिति प्रार्थनीय है। छात्र परिचय-पत्र लेकर आएँ।


धन्यवाद।


() अपने विद्यालय के वार्षिकोत्सव में गीत प्रस्तुत करने वाली प्रसिद्ध गायिका श्रीमती पौडवाल के नाम से आप सब बखूबी परिचित हैं। माँ सरस्वती की असीम कृपा एवं अपने सुमधुर गीतों से उन्होंने पूरे देश में अपनी आवाज से लोगों का दिल जीता और एक अलग पहचान बनायी। देश भर के लाखों लोगों की हृदय-सम्राज्ञी अपने विद्यालय की संगीत-शिक्षिका के अथक प्रयास से अपने विद्यालय और नगर का गौरव बढ़ाने रही हैं।


ऐसी गौरवमयी भक्ति-संगीत गायिका का साथ देने वाले वाद्य कलाकार के रूप में अपने ही नगर के सुप्रसिद्ध तबलावादक शुभ मुखर्जी हैं। वीणा के तारों पर अपनी अँगुली का कर्तब दिखाने के लिए वीणा-वादिनिके नाम से मशहूर कुमारी प्रतिभा रही हैं, जो वीणा के तारों की झंकार और भंगिमा के लिए संपूर्ण नगर में ख्याति-प्राप्त हैं। आप सभी लोगो से गुजारिश है कि जोरदार तालियों से इनका सभी का स्वागत किया जाय।


12